प्राथमिक को पांच और उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए मिले थे दस हजार रुपये
सवायजपुर परिषदीय स्कूलों में घटिया खेल सामग्री की खरीद के आरोप लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक एक फर्म से घटिया खेल सामग्री विद्यालयों को आपूर्ति की गई है और पूरा भुगतान भी ले लिया गया
खेल सामग्री खरीद के लिए प्राथमिक विद्यालय को पांच हजार उच्च प्राथमिक विद्यालय को 10 हजार रुपये जारी किए गए हैं। इसके लिए प्रधानाचार्य की अगुवाई वाली टीम को खरीद करनी तो भरखनी ब्लाक में 943 प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय व कंपोजिट विद्यालय हैं। सूत्रों के मुताबिक फर्मों के लोगों ने दबाव बनाकर घटिया खेल सामग्री स्कूलो में भेज दी और भुगतान भी करा लिया।
जिले के शाहबाद निवासी किशन वर्मा ने मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों को दिए शिकायती पत्र में कि भरखनी टोडरपुर ब्लाक में स्थानीय पंजीकृत फर्मों को नजर अंदाज कर गैर जिले को फर्मों से घटिया सामग्री डलवाई जा रही है। उन्होंने डीएम से भी जांच की मांग की है। ईओ पूजा सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र नहीं मिली है। फिर भी मामले की जांच कराई जाएगी। यदि जांच में कहीं भी मानक के विपरीत सामग्री मिली तो कार्रवाई की जाएगी।