सेवानिवृत्त शिक्षिका का एक लाख रुपये से भरा बैग छीना, रिपोर्ट दर्ज

बदौसा बैंक से पैसा निकालकर ई-रिक्शा में घर जा रही सेवानिवृत्त शिक्षिका का एक लाख रूपये से भरा बैग बाइक सवार छीनकर भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।



मंगलवार को चित्रकूट के रसिन गांव निवासी मैना देवी अपने बेटे शारदा प्रसाद, शांति लाल व नातिन महिमा के साथ पेंशन का एक लाख रुपये गंगेही रोड स्थित एसबीआई बैंक से निकालकर ई-रिक्शा से घर जा रही थी। तुर्रा गांव के पास बाइक सवार अज्ञात लोगों ने महिला के हाथ से रुपये से भरा बैग छीन लिया और भाग गए। सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ व थानाध्यक्ष बदौसा और अंतर्रा कोतवाली प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए लुटेरों की काफी तलाश की लेकिन पता नहीं चला। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है। बदौसा थानाध्यक्ष सभाजीत का कहना है कि जल्द खुलासा किया जाएगा।