बड़े बाल देख भड़का शिक्षक, छात्र का सिर दीवार से लड़ाकर किया लहूलुहान

कानपुर। सनिगवा के एक स्कूल में बाल बढ़े होने पर एक शिक्षक ने क्लास में इंटर के छात्र को पीटा सिर दीवार से लड़ाकर लहूलुहान कर दिया। छात्र के पिता ने शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।





लाल बंगला चंद्र नगर निवासी कुतुबुद्दीन  खान का बेटा जुनंद सनिगवां स्थित गुरु हरराय एकेडमी में इंटर का छात्र है। जुनैद के अनुसार बोर्ड परीक्षा से पहले शुक्रवार को स्कूल में हिन्दी का टेस्ट था। आरोप है कि स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर प्रदीप मिश्रा ने बड़े बाल होने की बात कहकर रोक लिया। विरोध पर उसका सिर दीवार से लड़ा दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। छात्र के पिता ने चकेरी थाने में शिकायत को इंस्पेक्टर मधुर मिश्रा ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपों की पड़ताल की जा रही है।



वहीं स्कूल के प्रबंधक मनमोहन सिंह ने बताया कि छात्र शिक्षक से पहले भी अभद्रता कर चुका है। शिक्षक ने उसे बड़े बाल होने पर टोका तो वह अभद्रता करने लगा। पकड़ने के दौरान वह गिर गया। स्कूल में ही उपचार के बाद उसने परीक्षा भी दी। आरोप निराधार है।