बरेली। लगातार निरीक्षण के बाद भी परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की लापरवाही कम नहीं हो रही है। शिक्षक बिना छुट्टी लिए स्कूल से गायब हो जा रहे हैं, समय पर भी नहीं पहुंच रहे। लापरवाही बरतने वाले 86 शिक्षक, अनुदेशक और शिक्षा मित्रों का बीएसए ने वेतन-मानदेय रोका है।
बेसिक स्कूलों में पठन-पाठन को सुदृढ़ करने के लिए हमेशा इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी की बात कही जाती थी। शासन ने ऑपरेशन कायाकल्प के जरिए इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर दिया है। अब स्कूलों में जमकर पढ़ाई कराए जाने की आवश्यकता है मगर शिक्षक इससे मुंह चुरा रहे हैं। 20 जनवरी से 28 फरवरी के बीच विभागीय अधिकारियों और जिला समन्वयकों ने स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वालों पर कार्रवाई हुई है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster,
basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet