संविवि व काशी विद्यापीठ सेमेस्टर परीक्षाएं पांच जिलों के 45 केंद्रों पर 28 मार्च से


वाराणसी। काशी विद्यापीठ की सेमेस्टर परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं के लिए पांच जिलों में कुल 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से बनारस में 16 केंद्र हैं।

काशी विद्यापीठ की सेमेस्टर परीक्षाओं की सूचना पहले ही जारी कर दी गई थी। नई शिक्षा नीति के अनुरूप यह परीक्षाएं सेमेस्टर फार्मेट में ही कराई जाएंगी। पुराने पाठ्यक्रमों के मुताबिक भी कुछ पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं होंगी इनमें ज्यादातर स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम हैं। परीक्षाओं के लिए वाराणसी में 16, मिर्जापुर में 11, चंदौली में 10, सोनभद्र में 6 और भदोही में दो परीक्षा केंद्र हैं। दो पालियों की परीक्षा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन आवश्यक होगा।


संविवि की परीक्षाएं 28 से : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी 28 मार्च से शुरू हो रही हैं। 25 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षाओं का कार्यक्रम परिसर में सौंदर्य लहरी पारायण का आयोजन होने के कारण आगे बढ़ाया गया है।