परिषदीय स्कूलों में 31 मार्च को बंटेंगे रिपोर्ट कार्ड, सचिव ने निर्धारित किया 02 रुपए शुल्क


प्रयागराज: प्रदेश के डेढ़ लाख से अधिक परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में 31 मार्च को रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया जाएगा। रिपोर्ट कार्ड में अंकों की जगह ग्रेड दिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से रिपोर्ट कार्ड का प्रोफार्मा जारी कर दिया गया है

प्राथमिक स्कूलों में सवा दो करोड़ से अधिक बच्चों को रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया जाना है। रिपोर्ट कार्ड में 91 से 100 फीसदी तक अंक पाने वाले बच्चों को ‘ए-1’ ग्रेड, 81 से 90 फीसदी तक अंक प्राप्त करने वालों को ‘ए-2’, 71 से 80 फीसदी तक अंक प्राप्त करने वालों को ‘बी-1’, 61 से 70 फीसदी तक अंक प्राप्त करने वालों को ‘बी-2’, 51 से 60 फीसदी तक अंक प्राप्त करने पर ‘सी-1’ 41 से 50 फीसदी तक अंक प्राप्त करने पर ‘सी-2’ और 33 से 40 फीसदी तक अंक प्राप्त करने पर ‘डी’ ग्रेड मिलेगा।

दो रुपया प्रति छात्र शुल्क है निर्धारित

32 फीसदी तक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को ‘ई-ग्रेड’ दिया जाएगा। ई-ग्रेड पाने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सचिव ने प्रत्येक बच्चे के रिपोर्ट कार्ड के लिए दो रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।

जिले के 2852 परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक 465884 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिनकी परीक्षा 26 मार्च को पूरी हो चुकी है। मूल्यांकन एवं रिजल्ट तैयार करने का काम 28 से 30 मार्च तक होगा। रिपोर्ट कार्ड वितरण के लिए प्रत्येक विकास खंड में समिति का गठन किया जाएगा। समिति के सदस्य सचिव संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी होंगे।

.