मतदान ड्यूटी से गायब 289 शिक्षकों का वेतन रोका

प्रयागराज। विधानसभा चुनाव की ड्यूटी से गैरहाजिर रहे जिले के 289 परिषदीय शिक्षकों, शिक्षामित्र और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है।


बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं। तय अवधि में स्पष्टीकरण न देने पर अनुशसात्मक कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर भी दर्ज कराने की तैयारी है।