22 मार्च से होंगी परिषदीय स्कूलों की परीक्षाएं, ये है शेड्यूल


कन्नौज। यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले 22 मार्च से परिषदीय स्कूलों की वार्षिक गृह परीक्षाएं शुरू होंगी। इसमें कक्षा एक से आठ तक के करीब एक लाख 74 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला स्तर पर प्रश्न पत्र तैयार कराए जाएंगे। 16 मार्च तक प्रश्नपत्रों की छपाई भी हो जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद के विशेष सचिव आरबी सिंह ने भेजे पत्र में कहा है कि शैक्षिक सत्र 2021-22 की वार्षिक परीक्षाएं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्रबंध समिति के अधीन होंगी। परिषदीय विद्यालयों में भी इम्तिहान चलेंगे। 22 से 27 मार्च तक परीक्षाएं होंगी। 31 मार्च को परीक्षाफल जारी हो जाएगा।

ये है शेड्यूल

■ 13 मार्च को कक्षा एक से पांच और कक्षा छह आठ तक के प्रश्नपत्रों को तैयार किया जाएगा। से

■ 16 मार्च को जिलास्तर पर प्रश्नपत्र छापे जाएंगे।

■ 21 मार्च तक बीईओ की ओर से विद्यालयों में पेपरों का वितरण कराया जाएगा।

🔘22 से 27 मार्च तक सालाना गृह परीक्षाएं होंगी।

■ 28 से 30 मार्च तक मूल्यांकन औरपरीक्षाफल तैयार होगा।

🔘31 मार्च को परीक्षाफल घोषित होगा और रिजल्ट दिया जाएगा।

कक्षा एक से आठ तक के एक लाख 74 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जो गृह परीक्षाओं में शामिल होंगे। पत्र भी आ गया है। तैयारियां शुरू करा दी गई हैं। संगीता सिंह, बीएसए।