टीजीटी-2011 जीवविज्ञान के अभ्यर्थी असमंजस में

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी)-2011 जीवविज्ञान विषय का परिणाम अब तक घोषित नहीं कर सका है। इससे अभ्यर्थियों में निराशा है। इस भर्ती के अन्य विषयों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल चुकी है। जीवविज्ञान की ओएमआर शीट पानी में भीगने से लिखित परीक्षा का परिणाम अटका था।




 गठित एक कमेटी जांच पड़ताल कर परिणाम तैयार करने की राह सुझाकर परिणाम घोषित करने की संस्तुति चयन बोर्ड से कर चुकी है, फिर भी परिणाम अटका है। चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर का कहना है कि जीवविज्ञान विषय में लिखित परीक्षा के परिणाम को लेकर चयन बोर्ड को निर्णय करना है। उसी आधार पर कार्यवाही कराई जाएगी।