नई दिल्ली,। मेडिकल की खाली पड़ी पोस्ट-ग्रेजुएट सीटें भरने के लिए ‘नीट-पीजी 2021’ कटऑफ 15 पर्सेंटाइल कम किए जाएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) को यह आदेश दिया है। यह बदलाव सभी श्रेणियों में लागू होगा। इससे ज्यादा छात्र दाखिला ले सकेंगे।
मेडिकल काउंसिल कमेटी के सदस्य सचिव बी श्रीनिवास ने एनबीई की कार्यकारी निदेशक को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि कटऑफ को सभी श्रेणियों में 15 पर्सेंटाइल कम किया गया है। यानी सामान्य वर्ग के लिए क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल को घटाकर 35वां पर्सेंटाइल, पीएच (सामान्य) के लिए 30 पर्सेंटाइल और आरक्षित श्रेणी (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग) के लिए 25 पर्सेंटाइल किया जा सकता है। पत्र में कहा गया है कि इस बदलाव के मद्देनजर संशोधित परिणाम जारी करें और नए योग्य उम्मीदवारों के संशोधित परिणाम डेटा जल्द से जल्द भेजें। इस कदम का उद्देश्य सीट की बर्बादी को रोकना है।