समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी आगरा
विषय : 100 डेज रीडिंग कैम्पेन के संचालन हेतु यू-ट्यूब लाइव प्रसारण के सम्बन्ध में |
जनपद आगरा के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों तथा परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत समस्त SRG, ARP, वार्डन, प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षक संकुल, शिक्षामित्र तथा अनुदेशक द्वारा *100 डेज रीडिंग कैम्पेन के सप्ताह-9* (28 फरवरी से 5 मार्च तक ) के संचालन हेतु यू-ट्यूब लाइव सेशन को दिनांक 2 मार्च 2022 दोपहर 1:00 बजे से 1:30 बजे तक प्रसारित किया जा रहा है |
उक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि सभी अध्यापकों को अधिक से अधिक अभिभावकों के साथ *आज* दिनांक 2 मार्च 2022 दोपहर *1:00 बजे से 1:30* बजे तक अनिवार्य रूप से प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें |
YouTube link:
आज्ञा से
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
आगरा