निरीक्षण के दौरान बंद मिले 10 स्कूलों में तैनात शिक्षकों व स्टाफ का रोका वेतन, स्पष्टीकरण तलब


 बीएसए ने किया निरीक्षण, स्टॉफ पर भी कार्रवाई की गई 
फिरोजाबाद एसर ने लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई की है। बंद मिले दस स्कूलों में तैनात शिक्षक और स्टाफ का एक दिन का वेतन काटने के साथ हो स्पष्टीकरण मांगा है। एक सप्ताह में जवाब नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


 शासन ने सरकारी स्कूल खोलने का समय सुबह 8.45 निर्धारित किया है मगर शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। सदर ब्लाक का प्रावि फतेहपुर, प्रावि नूरपुर कुतुकपुर, उप्रावि क्लिहना, अंग्रेजी माध्यम प्रावि नई तौर, जसराना ब्लाक का प्राणि और उप्रावि सवलपुर प्रावि नगला किन्ही, नारखी का प्रावि फतेहपुरा कोटला एका का प्रावि नगरिया सुबह नौ से दस बजे के बीच बंद मिले थे वहीं सदर ब्लाक के प्रावि गढ़ी
तिवारी में तीन, उप्रावि गढ़ी तिवारी में दो, प्रावि नगला महुआ में तीन और प्राथि अते की मढ़या में दो शिक्षक नदारद थे। 
बीएसए ने बंद मिले स्कूल और अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण जारी किया है। बीएसए ने अंजली अग्रवाल ने बताया कि सभी शिक्षक समय से स्कूल खोले अब नियमित निरीक्षण किए जाएंगे। अगर लापरवाही दिखाई दी तो कार्रवाई होगी। संवाद