UP Election 2022: चौथे चरण का मतदान आज, इन जिलों में आज रहेगा सार्वजनिक अवकाश

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में बुधवार को मतदान होगा। इस चरण में नौ जिलों के 59 विधान सभा क्षेत्रों में 624 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 91 महिला प्रत्याशी हैं। मतदान प्रात: सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।


चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा तथा फतेहपुर जिले के 59 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी।  इन जिलों में आज सार्वजनिक अवकाश रहेगा , इस चरण में इसमें योगी सरकार के चार मंत्रियों सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।


चतुर्थ चरण के मतदान में 2.13 करोड़ मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.14 करोड़ पुरूष, 99.3 लाख महिला तथा 966 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। इस चरण में कुल 24643 मतदेय स्थल तथा 13817 मतदान केन्द्र हैं। सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है। चतुर्थ चरण में कुल 874 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 142 समस्त महिला कर्मी मतदेय स्थल बनाये गये हैं।



कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की व्यवस्था की गई है। मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है। इसमें सभी निर्देश हैं।

मतदाता पहचान पत्र के साथ 12 अन्य विकल्प: 
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र विकल्प हैं। इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक/ डाकघरों से जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों के अपने कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, सांसद/विधायक /विधान परिषद् सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी मतदेय स्थलों पर पहचान के लिए मान्य होंगे।