Primary ka master:- स्कूल से लगातार अनुपस्थित शिक्षक निलंबित


लखीमपुर-खीरी।

बीएसए डॉ.लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने सोमवार को स्कूलों का निरीक्षण किया। स्कूल पहुंचे बीएसए दंग रह गए। कोविड के दौरान बंद रहे स्कूल कुछ दिन पहले से ही खोले गए हैं इसके बाद भी शिक्षक अनुपस्थित रहे। बीएसए ने इसको गंभीर लापरवाही मानते हुए एक शिक्षक को निलंबित कर दिया। वहीं तीन शिक्षकों व एक शिक्षामित्र का एक दिन का वेतन व मानदेय काटने का निर्देश दिया गया है।


बीएसए डॉ.लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने प्राथमिक विद्यालय किशुनपुर का निरीक्षण किया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक रेखा देवी, शिक्षामित्र उपस्थित मिलीं। सहायक अध्यापक इंसिया खान आठ फरवरी से बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित मिली। उपस्थिति पंजिका देखने पर पता चला कि इससे पहले भी वह बिना सूचना अनुपस्थित रही हैं। विभागीय आदेशो निर्देशो की अवहेलना कर विद्यालय से अनुपस्थित रहने, पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसके बाद बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय नगरा का निरीक्षण किया। सहायक अध्यापक दिव्या वर्मा, शिक्षामित्र सत्य प्रकाश उपस्थित मिले। इंचार्ज प्रधानाध्यापक अम्बरीष अवस्थी, सहायक शिक्षक रजत शुभ्र पाल, धीरेंद्र कुमार त्रिवेदी व शिक्षामित्र मधुमिता अनुपस्थित मिली। कुल नामांकित 156 के सापेक्ष 30 छात्र छात्राएं उपस्थित मिले। अनुपस्थित सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन व मानदेय काटने का निर्देश दिया गया है। साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया गया है।