हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग में रिश्वतखोरी इस कदर हावी है कि बिना रिश्वत लिए बाबू अपनी सूरत तक नही दिखाते। ताजा मामला विकास खंड भरावन से जुड़ा हुआ है। शिक्षकों ने बताया कि ब्लाक बाबू ज्ञानेंद्र द्वारा एक मैसेज भेजा गया था। जिसमें सभी शिक्षकों को 10 फरवरी को बीआरसी पर अपना इनकम टैक्स का आवेदन जमा करने के लिए बुलाया गया था। किन्तु ब्लाक बाबू स्वंय उस दिन बिना सूचना के अनुपस्थित रहे।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster,
basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet