Primary Ka Master: परिषदीय विद्यालयों में दृष्टि दिव्यांग बच्चों की होगी स्क्रीनिंग

गाजीपुर। 



परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों की स्क्रीनिंग आसान होगी। सामेकित शिक्षा के तहत चारों जिलों में प्रत्येक बीआरसी में दो-दो स्क्रीनिंग किट खरीदी जाएगी। आंगनबाड़ी व शिक्षकों की मदद से विद्यालयों में पढ़ने वाले दृष्टि दिव्यांग बच्चों की प्रतिदिन स्क्रीनिग होगी। इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है।

गाजीपुर में 2269 परिषदीय विद्यालय संचालित है। शासन की ओर से दृष्टि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सभी विद्यालयों में अध्ययनरत करीब तीन लाख 25 हजार बच्चों में दृष्टि दिव्यांग बच्चों को चिंहित किया जाएगा। इनकी स्क्रीनिग होगी। स्क्रीनिग टेस्ट के लिए शासन ने सामेतिक शिक्षा अभियान के तहत 26 हजार रुपये भी मिलेगे। इसससे बीआरसी पर स्क्रीनिंग किट खरीद कर दृष्टि दिव्यांग बच्चों की जांच की जाएगी। एक किट करीब सात हजार रूपया की मिलेगी।