Election duty: चुनाव ड्यूटी पर जाने से पहले यह सब जरूरी सामान जरूर ले लें अन्यथा होगी परेशानी।
चुनाव ड्यूटी पर जाने से पहले यह सब जरूरी सामान जरूर ले लें अन्यथा होगी परेशानी।
देखिए सभी जरूरी सामान जो आपके चुनाव ड्यूटी के सफर में आपकी सुविधा के लिए बहुत जरूरी है। जैसे मच्छर वाला लोशन या मच्छर अगरबत्ती एक छोटी टॉर्च जैसी साधारण चीजें आपकी बहुत सारी असुविधा को खत्म कर सकते हैं साथ ही फेस शिल्ड फेस मास्क सैनिटाइजर अवश्य रूप से साथ में रखें चुनाव वाले कमरे में अथवा मत दे स्थल में समस्त मतदान अधिकारी के सामने एक रस्सी बांधकर मतदाता से निश्चित दूरी अवश्य बनाए रखें जरूरी सामान की सूची नीचे दी हुई है कृपया इसका अवलोकन करें और सुरक्षित चुनाव करवाकर स्वयं को गौरवान्वित और निरोग रखें।
डायरी बना लो और चेकलिस्ट लिख लो। आसान रहेगा।
जाते ही क्या काम करने हैं।
1 नंबर पे सुबह निर्वाचन अभिकर्ता/ मतदान अभिकर्ता को फॉर्म देकर उन्हें नियुक्त करना दो फ़ोटो लेकर एक फॉर्म पे दूसरी उनके परिचय पत्र पे और उनके फॉर्म संबंधित लिफाफे के अंदर।
2/- एजेंट के सामने पेपर सील लगाकर पेटी को सील करना। पेटी के अंदर पते कि पर्ची डालना। पेपर सील पे अपनी और एजेंट कि sign।