e-Voter Card: मोबाइल में डाउनलोड करें अपना वोटर आईडी कार्ड, पहचान पत्र के लिए कहीं कर सकते हैं इस्तेमाल

वोटर आईडी कार्ड जिससे लोग मतदाता कार्ड या मतदाता वोटर आईडी या मतदाता पहचान पत्र भी कहते हैं, मतदाता होने की एक पहचान है।

 बहुत से लोगों की वोटर आईडी खो जाती है या बन जाने के बाद अप्राप्त रहती है। जिसके कारण वह मतदाता पहचान पत्र का प्रयोग करने में असमर्थ रहते हैं। जिससे उनके कई सारे कार्य रुक जाते हैं अब भारत सरकार ने बहुत अच्छा कार्य करते हुए आपके वोटर कार्ड को भी डिजिटल फॉर्मेट में ऑनलाइन उपलब्ध कराने का कार्य किया है।

 कोई भी व्यक्ति अपना मतदाता पहचान पत्र 👉 http://www.ceouttarpradesh.nic.in पर जाकर अपनी आईडी प्राप्त कर सकता है।

मतदाता सूची देख सकता है। मतदाता पर्ची प्राप्त कर सकता है।


e-EPIC डाउनलोड करने के माध्यम


या 
  
या


आइए एनवीएसपी के जरिये अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने का तरीका जान लेते हैं. इसके लिए आपको 10 स्टेप फॉलो करने होंगे जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है.

  1. https://www.nvsp.in/ पर विजिट करें और Download e-EPIC card पर क्लिक करें
  2. नए यूजर के तौर पर लॉगिन या रजिस्टर करें
  3. e-EPIC Download पर क्लिक करें
  4. EPIC नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर दर्ज करें
  5. आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उससे वेरिफाई करें
  6. अब Download e-EPIC पर क्लिक करें
  7. अगर मोबाइल नंबर आपका रिजस्टर्डन हीं है तो e-KYC पर क्लिक करें और केवाईसी पूरा करें
  8. अब फेस लाइवनेस वेरिफिकेशन को पूरा करें
  9. केवाईसी पूरा करने के लिए मोबाइल नंबर को अपडेट करें
  10. अंत में अपना ई-ईपीआईसी डाउनलोड कर लें


e-EPIC के लिए पात्रता
●सभी मतदाता जिनके पास एक वैध EPIC नम्बर हो ।
●25 जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक केवल नये मतदाता जिन्होने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान
●2021 में अपना पंजीकरण कराया हो व जिन्होंने पंजीकरण के समय अपना यूनिक मोबाइल नम्बर दिया हो।
●1 फरवरी 2021 के उपरान्तः अन्य समस्त मतदाता अपना e-EPIC डाउनलोड कर सकेंगे।
●जिनका मोबाइल नम्बर निर्वाचक नामावली में नहीं है उन्हें e-KYC की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी
👉 https://kyc.eci.gov.in
eKYC द्वारा आधार को वोटर id या  epic के साथ कनेक्ट करने के लिए,

अपने आधार को एपिक कार्ड अथवा वोटर आईडी से जोड़ने के लिए https://kyc.eci.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।

कैसे करना है ? क्या करना है, उपरोक्त चित्र में संपूर्ण विधि का प्रदर्शन किया हुआ है।



e-EPIC की विशिष्टताएं

  • मोबाइल व कम्प्यूटर में डाउनलोड किया जा सकता है। 
  • मोबाइल में डिजिटल फार्मेट में सेव किया जा सकता है।
  • इसका प्रिन्ट आउट लिया जा सकता है।
  • यह QR कोड से सुरक्षित है।


e- EPIC से होने वाले लाभ
• मतदाता पहचान पत्र को डिजिटल फार्मेट में प्राप्त करने का आसान तरीका। 
• मतदाता पहचान पत्र के समकक्ष वैद्य।

विशेष सूचना -
उपरोक्त चित्र भारत सरकार द्वारा निशुल्क प्रसारण हेतु प्रचार प्रसार हेतु जारी किया गया है। जिसे मात्र जानकारी हेतु आपसे साझा किया जा रहा है।