सभी शिक्षक कृपया ध्यान दें- मानव सम्पदा पोर्टल पर 1 मार्च से पहले करें यह काम , नहीं आप छुट्टियां नहीं ले पाएंगे


1 मार्च से मानव संपदा पोर्टल पर पूर्व की भांति लॉगइन ओटीपी बेस्ड कर दी जाएगी कृपया सुनिश्चित करें कि मानव संपदा पर आपका रजिस्टर्ड मोबाइल अपडेटेड है अगर मोबाइल नम्बर सही नहीं है तो पोर्टल पर लॉगिन करके जनरल ऑप्शन में जाकर कांटेक्ट डिटेल के माध्यम से अपडेट कर लें अन्यथा की स्थिति में मानव संपदा पोर्टल पर लॉगिन संभव नहीं होगा।



ओटीपी आधारित लॉगइन का प्रावधान समस्त प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक तथा चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों पर भी 1मार्च से ही लागू किया जा रहा है।


अतः कृपया उन्हें भी मोबाइल नंबर सही है या नहीं सुनिश्चित करने हेतु सूचित कर दें।


🔴 जानिए मानव संपदा पोर्टल पर  मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका



👉 01 मार्च के पहले समस्त शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक व चतुर्थ श्रेणी कर्मी कर ले अपडेट।

👉 सर्वप्रथम ehrms.upsdc.gov.in के माध्यम से मानव संपदा पोर्टल पर जाये।

👉 तत्पश्चात अपनी मानव संपदा पोर्टल पर अपना पासवर्ड व अन्य चीजें डालते हुए लॉगिन करें।

👉 मानव संपदा पोर्टल खोलने पर बाएं तरफ GENERAL के ऑप्शन पर क्लिक करें।

👉 GENERAL के ऑप्शन पर क्लिक करने पर कई ऑप्शन खुल कर आयेगे।

👉 उसमे से UPDATE CONTACT DETAIL पर क्लिक करें।

👉 अब आपका मोबाइल नंबर और Email का कॉलम खुल कर आ जायगा।

👉 अब चेक कर लें। यदि दोनों डिटेल न भरी हो तो भर दीजिए, यदि भरी हो तो चेक कर लीजिए।

👉 मोबाइल नंबर व ईमेल भरने के बाद अपडेट पर क्लिक कर दी

👉 अब आपका मोबाइल नंबर व ईमेल अपडेट हो गया है।