BRC पर होगी परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों की आंखों की जांच

रामपुर। परिषदीय स्कूूलों में पढ़ने वाले बच्चों का नेत्र परीक्षण बीआरसी (ब्लाक संसाधन केंद्र) पर होगा। इसके लिए प्रत्येक ब्लाक संसाधन केंद्र पर दो स्क्रीनिंग किट मुुहैया कराई जाएंगी। जिस बच्चे की आंखों की रोशनी कम होगी, ऐसे विद्यार्थी का सरकारी अस्पताल में इलाज कराया जाएगा। साथ ही दवाई और चश्मा भी निशुल्क दिया जाएगा। सभी ब्लाक संसाधन केंद्रों और नगर संसाधन केंद्र पर किट जल्दी ही मुहैया हो जाएगी।


बच्चों में अक्सर नेत्र विकार जिसमें दृष्टि दोष के मामले अक्सर आते रहते हैं। नेत्र संबंधी दोष का मामला संज्ञान आते ही बीआरसी में संबंधित विद्यार्थी की जांच होगी। जांच में नेत्र दोष पाए जाने पर विद्यार्थी को इलाज के लिए नजदीक के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जाएगा। वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग में दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए तैनात स्पेशल टीचर समय-समय पर न्याय पंचायत स्तर और ब्लाक संसाधन केंद्र पर शिविर लगाकर बच्चों की आंखों की जांच करेंगे। इस दौरान जिन बच्चों की आंखों की रोशनी कमी होगी, उनका सरकारी अस्पताल में इलाज कराया जाएगा।primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet