शिक्षक की पत्नी से चाकू के बल पर गैंगरेप


निजी स्कूल के शिक्षक ने छोटे भाई और रिश्तेदार पर काराया मुकदमा

पीड़िता का आरोप, विरोध पर आरोपियों ने मुंह में कपड़ा ठूंसा

गुड़ंबा


निजी स्कूल के शिक्षक ने छोटे भाई और रिश्तेदार के खिलाफ गुड़ंबा कोतवाली में पत्नी से गैंगरेप करने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों ने महिला को घर में अकेला देख चाकू के बल पर उसके साथ दुराचार किया। विरोध करने पर आरोपियों ने महिला के मुंह में कपड़ा भी ठूंस दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। घर लौटने पर शिक्षक को पत्नी के साथ हुई हैवानियत का पता चला। शिकायत मिलने पर गुड़ंबा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

गुड़ंबा निवासी शिक्षक के मुताबिक वह पत्नी, मां और छोटे भाई के साथ रहता है। बुधवार की रात वह काम से बाहर गया हुआ था। घर पर उसकी मां और पत्नी मौजूद थीं। कुछ देर बाद ही शिक्षक का छोटा भाई एक रिश्तेदार को लेकर घर आ गया। दोनों ने कमरे में बैठ कर शराब पी थी। नशे में धुत होने के बाद आरोपी शिक्षक के कमरे में पहुंच गए थे। जहां महिला अकेले थी। पीड़िता के अनुसार देवर और रिश्तेदार को नशे में धुत देख वह हड़बड़ा गई थी। इस बीच देवर ने उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया। विरोध करने पर पिटाई करते हुए मुंह में कपड़ा ठुंस दिया था। जिसके बाद देवर और रिश्तेदार ने महिला के साथ दुराचार किया। एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के मुताबिक बुधवार रात को महिला ने पहले छेड़खानी किए जाने की तहरीर दी। गुरुवार सुबह वह गैंगरेप किए जाने का आरोप लगाने लगी। फिलहाल पीड़िता की तहरीर ले ली गई है। उसका मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराने के साथ ही मेडिकल चेकअप कराया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।