हाथरस : ब्लाक मुरसान के नगला बिहारी स्थित प्राइमरी स्कूल में तैनात शिक्षक सिद्धार्थ कुमार पर कार्रवाई के बाद उनके समर्थन में ग्रामीण उतर आए हैं। एडी बेसिक से शिकायत पर उन्होंने इस मामले में बीएसए से रिपोर्ट मांगी है। वहीं शिक्षक ने एबीएसए की शिकायत एसडीएम से की है।
फेसबुक पर पार्टी विशेष का प्रचार करने के आरोप में बीएसए ने शिक्षक सिद्धार्थ कुमार के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की थी। फिलहाल शिक्षक को विधानसभा चुनाव को देखते हुए कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय से अटैच कर रखा है। ग्रामीणों ने एडी बेसिक से शिकायत में कहा था कि शिक्षक को साजिश के तहत फंसाया है। उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई वापस की जाए। एडी बेसिक का कहना है कि इस मामले में बीएसए से रिपोर्ट मांगी है। इससे पहले शिक्षक ने खुद को निर्दोष बताते हुए डीएम को पत्र दिया था।