कार्यमुक्त किए जाएंगे जिले के चार बीईओ, एडीएम ने दिए निर्देश


पडरौना। जिले में लंबे समय से तैनात चार खंड शिक्षाधिकारियों को एडीएम ने कार्यमुक्त करने के बीएसए को निर्देश दिए हैं। इन्हें कार्यमुक्त करने के लिए निर्वाचन आयोग ने आदेश दिया है। इनमें नेबुआ नौरंगिया, पडरौना नगर समेत चार बीईओ शामिल हैं।



जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में लंबे समय से कई बीईओ तैनात हैं। इसे देखते हुए निर्वाचन आयोग के आदेश पर नेबुआ नौरंगिया के बीईओ अजय कुमार तिवारी एवं रामकोला के विजय कुमार गुप्ता को संतकबीरनगर, पडरौना ग्रामीण के बीईओ अनूप कुमार को बलिया और पडरौना शहर एवं हाटा के बीईओ सत्यप्रकाश को देवरिया जिले में स्थानांतरित कर दिया गया है।

स्थानांतरण के बाद भी बीईओ जिले में बने हुए हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए एडीएम देवीदयाल वर्मा ने बीएसए को पत्र जारी कर स्थानांतरित बीईओ को कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए हैं। बीएसए विमलेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में विभाग की तरफ से नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है