प्राथमिक विद्यालयों में गंदगी का अंबार, शिक्षक व छात्रों को करनी पड़ती है सफाई


 कुड़वार (सुल्तानपुर)। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है। सफाई कर्मियों की उदासीनता से कई विद्यालयों में गंदगी का अंबार लगा है। विद्यालयों की सफाई शिक्षकों व छात्रों को करनी पड़ती है।



प्राथमिक विद्यालय ग्रेट कुड़वार, मझिली, कंपोजिट विद्यालय कुड़वार में काफी दिनों से सफाई नहीं हुई है। सफाई कर्मी के न आने से छात्रों व ग्रामीणों को असुविधा हो रही है। विद्यालयों के हेडमास्टर बताते हैं कि काफी दिनों से विद्यालय बंद चल रहे थे। विद्यालय खुलने के बाद भी सफाई कर्मी नहीं आ रहे हैं। इससे दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी पंचायत विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी व डीपीआरओ से मामले की शिकायत की है। (संवाद)