यूपी बोर्ड परीक्षा में केंद्रों की होगी लाइव मॉनीटरिंग


 यूपी बोर्ड परीक्षा में केंद्रों की होगी लाइव मॉनीटरिंग

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने नकल विहीन परीक्षाओं के लिए हर वर्ष की भांति इस बार भी सभी केंद्रों की लाइव मॉनीटरिंग करने का निर्णय लिया है। इसके लिए जुबली इंटर कॉलेज में लाइव मॉनीटरिंग सेल बनाया जाएगा। सेल के कर्मचारी सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखेंगे।



डीआईओएस ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि लाइव मॉनीटरिंग के लिए पूर्व में ऐसे विद्यालयों को ही केंद्र बनाया गया है, जहां हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। केंद्रों को डीवीआर की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखने के साथ ही पूरी परीक्षा के दौरान कैमरों को चालू रखने का निर्देश दिया गया है। अगर, परीक्षा के दौरान कैमरा बंद मिलता है या कैमरे की दिशा संतोषजनक स्थिति में नहीं मिलेगी तो परीक्षा केंद्रों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए 199 परीक्षा केंद्रों की सूची को फाइनल किया है। जहां, हाईस्कूल के 67,038 और इंटर के 60,548 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। बोर्ड ने परीक्षा का कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया है। 10 मार्च के बाद परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जा सकता है। संवाद