प्रशिक्षण वाले कर्मचारियों का ड्यूटी आदेश निरस्त

लखनऊ 

केकेसी डिग्री कॉलेज में रविवार शाम तक आयोजित हुए रिजर्व पार्टी के मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण को रात में तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर सख्त आदेश जारी करते हुए प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे 1380 कर्मचारियों को हाजिरी दर्ज कराने के लिए सोमवार सुबह आठ बजे कलेक्ट्रेट बुलाया गया है। गैरहाजिर कर्मचारियों पर रिपोर्ट के साथ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।


रविवार के अंक में ‘हिन्दुस्तान’ ने ‘वोट देने से छूटेंगे दो हजार मतदान कर्मी’ शीर्षक से खबर में यह सवाल उठाया था कि रविवार को प्रशिक्षण लेने वाले कर्मचारी मतदान नहीं कर सकेंगे। मतदान के लिए पोस्टल बैलेट से वोटिंग की व्यवस्था ही नहीं है। हालांकि रविवार केकेसी में रिजर्व पार्टियों का प्रशिक्षण हुआ। सूत्र बताते हैं दोनों पालियों में 1100 से 1200 कर्मचारी प्रशिक्षण में शामिल हुए। यहां पोस्टल बैलेट से मतदान का इंतजाम नहीं था। केकेसी में 12 से 18 फरवरी तक चले प्रशिक्षण के दौरान गैरहाजिर रहे सभी कर्मचारियों को सोमवार सुबह आठ बजे से एक बजे के बीच कलेक्ट्रेट बुलाया गया है।