महराजगंज विधानसभा निर्वाचन 2022 को लेकर मतदेय स्थल बनाए गए बूथों पर विद्युत समस्या को दूर कराए जाने की पहल प्रारंभ की गई शासन की ओर से पूर्व में उपलब्ध कराई गई कंपोजिट ग्रांट की धनराशि से उन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन कराया जाएगा, जहां पर वर्तमान में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध नहीं है। जिले में विधानसभा चुनाव के लिए पांच विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,221 मतदेय स्थल निर्धारित किए गए हैं। इसमें से चार विधानसभा में कुल 33 ऐसे मतदेय स्थलों को चिन्हित किया गया है, जहां पर विद्युत कनेक्शन नहीं है। इसमें से 28 विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन की उपलब्धता को लेकर प्रशासन की ओर से इसलिए जोर दिया जा रहा है क्योंकि मतदान कराने के लिए दो मार्च को पहुंचने वाली पोलिंग पार्टियों के कार्मिकों को किसी प्रकार की असुविधा से बचाया जा सके। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि जिन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन नहीं है वहां पर स्कूल कंपोजिटग्रांट की धनराशि से व्यवस्था में सुधार की पहल की जा रही है।
इन मतदेय स्थलों पर सुधरेगी व्यवस्था
फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रसोइया, पनियरा विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय भड़रा, प्राथमिक विद्यालय दौलततपुर व बेलासपुर नर्सरी व प्राथमिक विद्यालय परसा खुर्द, सदर विधानसभा के श्रीराम कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पड़री खुर्द, आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरुतिया व आदर्श बाल विद्या मंदिर तथा सिसवा विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मिश्रौलिया, प्राथमिक विद्यालय खरचौली, प्राथमिक विद्यालय मिस्कारी टोला, संस्कृत पाठशाला सिसवा, प्राथमिक विद्यालय सोहगीबरवा, प्राथमिक विद्यालय मूंजा टोला, प्राथमिक विद्यालय भोथहा तथा प्राथमिक पाठशाला मारवाड़ी मोहल्ला पर विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी।