व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन व सोशल मीडिया एक्ट विस्ट जाए सतर्क


इटावा।




क्या आप किसी व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन है या फिर फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर या अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक रूप से किसी पार्टी या प्रत्याशी से जुड़े चुनाव प्रचार, कॉमेंट, लाइक या शेयर करते है, तो सावधान हो जाये क्योंकि चुनाव से जुड़े किसी भी वर्चुअल प्रचार माध्यम पर प्रशासन की पैनी नजर है। जिला मजिस्ट्रेट श्रुति सिंह ने बताया कि जिले में संचालित सभी वाट्सग्रुप एडमिन एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, इन्टाग्राम तथा ट्विटर पर कार्य करने वालों से कहा गया है कि वर्तमान में जिले में विधान सभा सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया संचालित है ऐसे में सभी व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन, सोशल मीडिया के संचालक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इन्टाग्राम पर कार्य करने वाले व्यक्ति एवं यूट्यूब के संचालक किसी भी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार एवं राजनैतिक दलों के प्रचार के संबंध में सतर्क होकर कार्य करें। किसी भी उम्मीदवार या पार्टी के विज्ञापन को सोशल मीडिया पर अपने स्तर से पोस्ट न करें, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश का उल्लंधन पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अन्र्तगत कार्यवाही की जायेगी। डीएम ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार के किसी भी प्रचार आदि पर कड़ी निगरानी के लिए टीमें गठित की गयीं हैं, जो लगातार पेड न्यूज के साथ सोशल मीडिया पर नजर रख रहीं हैं।