मतदान कार्मिकों को उपलब्ध कराई जाएगी मेडिकल किट


चंदौली।

विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की तरफ से हर स्तर से तैयारी की जा रही है। जिले में बूथों पर वोटिंग कराने के लिए लगाए गए मतदान कार्मिकों को बकाएदे मेडिकल किट के साथ भेजा जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो हजार के करीब किट तैयार करने की योजना बनायी गई है। ताकि मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी व अन्य मतदान कार्मिक स्वास्थ्य से संबंधित कोई समस्या होने पर उस दवा का प्रयोग कर सकें। यह किट निर्वाचन तिथि से एक दिन पूर्व मतदान कार्मिकों में वितरित की जाएगी। आयोग ने इसके लिए गाइडलाइन भी जारी की है।

निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिले में विधानसभा का चुनाव अंतिम चरण में सात मार्च को होना है। इस दौरान सभी चार विधानसभा सीटों सैयदराजा, सकलडीहा, मुगलसराय एवं चकिया में मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कुल 8132 मतदान कार्मिकों को लगाया जाएगा। मतदान कार्मिकों का 20 प्रतिशत 1356 कार्मिक आरक्षित रखे जाएंगे। वहीं पीठासीन अधिकारी और चुनाव कर्मियों के सेहत का भी ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग दो हजार के करीब मेडिकल किट तैयार कर रही है। किट में बदन दर्द, सिर दर्द, बुखार, जुकाम, एलर्जी के एंटीबायोटिक, उल्टी-दस्त, पेट दर्द, पेट में जलन और सांस फूलने से बचने की दवा रखी जाएगी। वहीं कोविड-19 के दृष्टिगत अलग से व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए बूथों पर हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। वहीं मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स आदि का इंतजाम किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए जाने वाले दवा के किट पर कोविड कमांड कंट्रोल रूम के नंबर भी लिखवाए जाएंगे। ताकि कोई भी समस्या होने पर तत्काल जिला प्रशासन से संपर्क किया जा सके। यही नहीं मेडिकल किट में दवा खाने की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी। ताकि सेहत खराब होने पर प्रारम्भिक इलाज किया जा सके। इस संबंध में एडीशनल सीएमओ डा. आरबी शरण ने बताया कि मतदान के दौरान कार्मिकों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत न होने पाए। इसका ख्याल रखने को दवाओं का किट दिया जाएगा। इसमें बकाएदे उपयोग करने की जानकारी भी रहेगी। वहीं कोविड-19 के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों को बूस्टर डोज लगवाया जा रहा हैं