खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का निरीक्षण कर जानी ई-पाठशाला की हकीकत

पडरौना। 


क्षेत्र के ग्राम पंचायत रकबा दुलमापट्टी गांव में वृहद टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें चार टीकाकरण टीमों ने लोगों को कोविडरोधी टीका लगाया। टीकाकरण शिविर के नोडल अधिकारी व बीईओ अनिल कुमार मिश्र ने गांव में स्थित सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक व कंपोजिट स्कूलों का निरीक्षण कर ई-पाठशाला के छठवें चरण व मोहल्ला पाठशाला की वास्तविकता के बारे में जानकारी हासिल की।


ग्राम पंचायत में आयोजित टीकाकरण शिविर में 45 से अधिक आयु वर्ग में प्रथम, द्वितीय व बूस्टर डोज, 18 से 45 आयु वर्ग में प्रथम व द्वितीय डोज तथा 14 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को प्रथम डोज का टीका लगाया गया। नोडल अधिकारी व बीईओ अनिल कुमार मिश्र ने गांव में स्थित सभी विद्यालयों में भ्रमण कर 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के छात्रों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने व शत प्रतिशत टीकाकरण के प्रयास के लिए शिक्षकों को निर्देश दिया। उन्होंने भलुही टोला में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा मोहल्ला पाठशाला के माध्यम से छात्रों को पढ़ाया जा रहा था। बीइओ ने बताया कि 25 जनवरी से 100 दिन का रीडिंग कैंपेन शुरू किया गया है, जिसमें परिषदीय विद्यालयों के बच्चे आनलाइन ग्रुप व प्रेरणा साथी के माध्यम से पाठ्य सामग्री को पढ़ेंगे। मिशन प्रेरणा के ई-पाठशाला फेज-6 के अंतर्गत अभिभावकों के वाट्सअप पर पाठ्य सामग्री भेजी जा रही है, जिसमें रोचक लेख, कहानियां, कबिताएं तथा संख्या ज्ञान देने वाली कहानी समेत कई सामग्रियों का समावेश है। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए हर हाल में छात्रों की पढ़ाई जारी रखी जाए। इस दौरान एआरपी अनिल सिंह, संकुल शिक्षक प्रणव प्रकाश गिरि, शिक्षक धनंजय मिश्र, नीतू यादव, अनीता कुशवाहा, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।