बोर्ड परीक्षा के लिए शिक्षकों  की मांगी जानकारी


लखनऊ। उप्र बोर्ड परीक्षाओं में हर बार यह शिकायत रहती है कि जिन शिक्षकों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है, उन्हें भुगतान देर से होता है।

इस समस्या के निदान के लिए इस बार उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों की जानकारी परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा है ताकि भुगतान में समस्या न हो। इसके अंतर्गत सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से कहा गया है कि शिक्षकों की जानकारी परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर अपलोड करवा दें। इसके तहत शिक्षकों को अपनी यूनीक आईडी, बैंक खाते की जानकारी आदि उपलब्ध करानी है।