द्वितीय सत्र के प्रशिक्षण में अनुपस्थित मतदान कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोका, रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश


ललितपुर जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में रविवार को जीआईसी में पीठासीन अधिकारी एवं समस्त मतदान अधिकारियों का द्वितीय सत्र का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। डीएम ने आठ बीईओ सहित सहायक अध्यापक व शिक्षामित्रों के अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटने और तीन दिन में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए।




डीएम ने कहा कि समस्त पीठासीन अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्वाचन के समय अपने दायित्वों की चेकलिस्ट तैयार कर उक्त चेक लिस्ट के अनुसार अपने कार्यों को पूर्ण करें, जिससे निर्वाचन संबंधी सभी कार्य निर्देशिका में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूर्ण हो
सकें। उन्होंने कहा कि आज के दिन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पीठासीन अधिकारी व समस्त मतदान अधिकारी पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं ईवीएम को प्रयोग में लाने की विधि भलीभांति सीख लें, जिससे कि उन्हें मतदान के दिन किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। प्रशिक्षण के दौरान शनिवार को अनुपस्थित रहे 12 कर्मियों में से पांच कर्मियों ने रविवार को उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। जबकि आज हुए प्रशिक्षण सत्र में साधना दांत्रे शिक्षामित्र प्रावि सीतापुर महरौनी, ज्योति जैन अनुदेश खंड शिक्षा अधिकारी महरौनी, ममता शिक्षामित्र प्रावि अजान महरौनी, सीता यादव शिक्षामित्र प्रावि कुम्हडी महरौनी, दूधलाल यादव प्रधानाध्यापक प्रावि कुम्हैडी महरौनी, नेहा सिंह सहायक अध्यापक प्रावि साडूमल महरौनी, रचना तिवारी उप्रावि सिमिरिया बार और रश्मि राजा शिक्षामित्र जरावली बार अनुपस्थित रहे। डीएम ने कहा कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मी अनिवार्य रूप से 16 फरवरी तक प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इस मौके पर सीडीओ अनिल कुमार पांडेय, डीडीओ केएन पांडेय, जिला प्रशिक्षण अधिकारी सलीम खान, जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह, जिला उद्यान अधिकारी परवेज खान सहित प्रशिक्षण ले रहे समस्त पीठासीन अधिकारी एवं समस्त मतदान अधिकारी सहित ईवीएम प्रशिक्षक एवं मास्टर ट्रेनर मौजूद रहे।