निरीक्षण में बीएसए को बंद मिला प्राथमिक विद्यालय, एक दिन का शिक्षकों के वेतन काटने के निर्देश
मथुरा विकास खंड राया के बिरहना के प्राथमिक विद्यालय की जांच के लिए पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA को शुक्रवार को 9.50 बजे तक स्कूल बंद मिला।
बीएसए BSA ने स्कूल school के सभी शिक्षकों teachers के एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए हैं basic shiksha adhikari बेसिक शिक्षाधिकारी राजेश कुमार सिंह शुक्रवार की सुबह 9:50 बजे प्रथमिक विद्यालय बिरहना पहुंचे। उन्होंने देखा कि स्कूल में ताला पड़ा है। इस पर उन्होंने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए स्कूल school इंचार्ज उषा माथुर, सहायक अध्यापिका तृप्ति गौड़, ममता रानी, सुशीला, सहायक अध्यापक विमल कुमार, शिक्षा मित्र कविता रानी एवं रेखा रानी का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए हैं। बीएसए BSA राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 9:50 बजे तक किसी भी शिक्षक-शिक्षिका और शिक्षा मित्र ने मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश के लिए आवेदन नहीं किया था। खंड शिक्षाधिकारी राया की संस्तुति के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।