🔶इस जिले में महाशिवरात्रि के दिन भी खुलेंगे स्कूल, आदेश जारी
👉 सभी शिक्षकों की उपस्थिति होगी अनिवार्य, जानिए कारण?
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जनपद के 60 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग कराये, जाने हेतु दिनांक 28.02.2022 एंव 01.03.2022 को प्रातः 08.00 बजे विद्यालय खुलवाने तथा सम्बंधित मतदेय स्थलों पर अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में मतदान तिथि दिनांक 03-03- 2022 को संलग्न सूची के अनुसार मतदेय स्थलों पर चयनित संस्था द्वारा वेबकास्टिंग कराया जाना है जिस हेतु दिनांक 28.02.2022 को चयनित संस्था के कर्मियों द्वारा सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर इंस्टालेशन एवं टेस्टिंग किया जायेगा। जिलाधिकारी महोदय, कुशीनगर द्वारा निर्देशित किया गया है कि दिनांक 28.02.2022 एंव 01.03. 2022 (अवकाश के दिन भी) को संलग्न सूची में अंकित मतदेय स्थलों पर प्रातः 08.00 बजे से ही अध्यापक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे तथा वेबकास्टिंग के इंस्टालेशन एवं टेस्टिंग में सहयोग प्रदान करेंगे। किसी भी परिस्थिति में विद्यालय बन्द नहीं होना चाहिए।
अतः आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 28.02.2022 एंव 01.03.2022 को संलग्न सूची में अंकित मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग का इंस्टालेशन एवं टेस्टिंग कराने हेतु यह सुनिश्चित कर लें कि उक्त मतदेय स्थल वाले विद्यालय खुले हैं तथा वहां पर प्रातः 08.00 से अध्यापक उपस्थित है। साथ ही सम्बन्धित अध्यापक को निर्देशित कर दें कि वह वेबकास्टिंग के कार्य में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। किसी भी प्रकार की शिथिलता / लापरवाही के लिए सम्बन्धित उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कड़ी कार्यवाही की जायेगी।