अटेवा ने राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाली पर जताई खुशी


लखनऊ। पुरानी पेंशन बचाओ मंच अटेवा और एनएमओपीएस ने राजस्थान में पुराने पेंशन बहाली की घोषणा का स्वागत करते हुए खुशी जताई है। अटेवा के अध्यक्ष विजय बन्धु ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्मचारियों के हित में लिए गए निर्णय के लिए उनको धन्यवाद ज्ञापित किया। पुरानी पेंशन बहाली राज्य का विषय है। उत्तर प्रदेश में शिक्षकों कर्मचारियों की एक जुटता साफ संकेत दे रही है कि यहां भी सत्ता परिवर्तन के बाद निश्चित ही पुरानी पेंशन बहाल होगी।


अटेवा के महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने कहा लक्ष्य प्राप्ति का केवल एक ही रास्ता है संघर्ष। अटेवा अब और तेज संघर्ष करेगा, ताकि राजस्थान से शुरू हुआ यह सिलसिला पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाली के बाद ही रुकेगा। मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने कहा अब इस मुद्दे पर दलों को अपना रुख स्पष्ट करना होगा और पेंशन विहीनों को अटेवा और एनएमओपीएस का और मजबूती से साथ देना होगा क्योंकि विजय बन्धु के नेतृत्व में ही यह लड़ाई जीती जा सके