Scholarship in up Government : छात्रवृत्ति और शुल्क भरपाई की भुगतान प्रक्रिया तेज़ करने के निर्देश
शासन ने 26 लाख और विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क भरपाई के भुगतान की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए हैं। तीसरे चरण के ऑनलाइन आवेदनों में मिले संदिग्ध डाटा को जिलास्तरीय अधिकारियों को भेजकर उनसे 10 मार्च तक इन आवेदनों पर निर्णय लेने को कहा गया है। प्रदेश में छात्रवृत्ति एवं शुल्क भरपाई के दो चरण पूरे हो चुके हैं। तीसरे चरण के लिए 10 जनवरी तक आवेदन लिए गए थे। शासन ने चालू वित्त वर्ष में 52 लाख छात्रों को योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत तीसरे और अंतिम चरण में करीब 26 लाख और छात्रों को भुगतान किया जाना है।
एनआईसी ने डाटा की जांच करके इसे जिलास्तरीय अधिकारियों के लॉग-इन में भेज दिया। इस पर अंतिम निर्णय जिलास्तरीय अधिकारियों को ही लेना है। उनसे कहा गया है कि जो छात्र 21 फरवरी तक अपनी खामियां सुधारते हैं, जरूरी होने पर छात्रों से संबंधित दस्तावेज की हार्ड कॉपी देखकर निर्णय लें। जिलास्तरीय अधिकारियों को 10 मार्च तक डाटा अंतिम रूप से पोर्टल पर लॉक करना है।