सावधान! सोशल मीडिया पर शिक्षामित्र ने किया प्रत्याशी का चुनाव प्रचार, संविदा समाप्ति का नोटिस


सावधान: सोशल मीडिया पर शिक्षामित्र ने किया प्रत्याशी का चुनाव प्रचार, संविदा समाप्ति का नोटिस
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए प्रत्याशी विशेष के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पर प्राथमिक विद्यालय बरगदी कोट विकासखंड करनैलगंज में तैनात शिक्षामित्र  को संविदा समाप्ति की संविदा की नोटिस थमाई गई है।



जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्राथमिक विद्यालय बरगदी कोट विकासखंड करनैलगंज में तैनात शिक्षामित्र गिरजेश कुमार मिश्रा उर्फ पिंटू मिश्रा ने एक प्रत्याशी के पक्ष में अपने फेसबुक अकाउंट से प्रचार किया जा रहा था। जिसकी शिकायत sikayat प्राप्त होने पर जांच कराई गई, जिसमें शिकायत सही पाई गई। डीएम DM के आदेश पर BSA जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने शिक्षामित्र को संविदा समाप्ति की नोटिस दी गई है।