कर्मचारी संयुक्त परिषद ने समस्याओं पर मंथन किया,चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों से बैलेट मतदान की अपील


राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद तीन फरवरी को प्रदेश के कर्मचारियों से फेसबुक पर लाइव संवाद किया। संवाद में केंद्रीय बजट एवं कर्मचारियों की समस्याओं पर बात हुई। उन्होंने कर्मचारियों से बैलेट से शत प्रतिशत मतदान की अपील भी की।

परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में लगे हुए कर्मचारी पोस्टल बैलेट से मतदान करते हैं, इसके प्रति सजग रहें और अपना मतदान निर्धारित तिथि को निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में अवश्य करें। लाइव संवाद में बजट पर चर्चा करते हुए कर्मचारियों के लिए बजट में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाए जाने, 80 सी के अंतर्गत बचत सीमा बढ़ाए जाने तथा पेंशन का पूरा भुगतान करमुक्त किए जाने की मांग पर जोर दिया।