मुरादाबाद। कोरोना से किशोरों को बचाने के लिए सात फरवरी से विद्यालयों में वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। इस दौरान पर्यवेक्षक की ड्यूटी करने वाले शिक्षक वहीं से ऑनलाइन क्लास लेंगे। डीआईओएस के अनुसार यह निर्णय समय से पाठ्यक्रम को पूरा कराने के लिए लिया गया है। कोरोना संक्रमण की
समय से पाठ्यक्रम पूरा कराने के लिए दिए गए निर्देश
वजह से विद्यालय बंद हैं। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था है। अभी भी करीब 20 फीसदी पाठ्यक्रम शेष है। पिछले दिनों शासन स्तर पर हुई बैठक में पाठ्यक्रम को पूरा करवाने के निर्देश दिए गए थे। वहीं, इसी बीच विद्यालयों में कोविड टीकाकरण गई है।
अभियान भी संचालित किया जा रहा है, जिसमें राजकीय विद्यालयों के करीब 48 शिक्षकों की निगरानी के लिए ड्यूटी लगाई गई है।जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे का कहना है कि मुरादाबाद के स्कूलों का 80 फीसदी पाठ्यक्रम पूरा हो चुका है। जिन की टीकाकरण अभियान निगरानी के लिए ड्यूटी लगाई है, उनको वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी
ऐसे में शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाएंगे और खाली पीरियड़ में फोन पर निगरानी करेंगे। इसके अलावा जिन शिक्षकों की पर्यवेक्षक के रूप में ड्यूटी लगाई है, वह टीकाकरण वाले विद्यालय में जाकर वहां निगरानी और ऑनलाइन कक्षा का संचालन करेंगे।
डॉ. अरुण कुमार दुबे का कहना है कि सरकार के आदेश के अनुसार अभी छह फरवरी तक विद्यालय बंद हैं।