प्रयागराज : कोरोना के चलते परिषदीय स्कूलों में भौतिक कक्षाएं नहीं चल पा रही हैं। विद्यार्थियों को आनलाइन पढ़ाने का प्रयास हो रहा है। इसी कड़ी में विभाग की तरफ से शुरू हुए हंड्रेड डे रीडिंग कैंपेन का लाभ भी विद्यार्थियों को दिलाने की कोशिश है। इस में अभिभावकों की भी मदद ली जा रही है। समन्वयक प्रशिक्षण डा. विनोद मिश्र ने बताया कि विकास खंड बहादुरपुर के संविलयन विद्यालय गोतावां के अध्यापक कोरोना काल में मोहल्ला पाठशाला का
आयोजन कर रहे हैं। इसमें हंड्रेड डे रीडिंग कैंपेन भी चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बच्चों को पुस्तक पढ़ने में सक्षम बनाने के साथ संख्या ज्ञान बढ़ाने की भी कोशिश हो रही है। अभिभावकों का भी सहयोग लिया जा रहा है। स्टेट रिसोर्स पर्सन (एसआरजी) वंदना श्रीवास्तव ने बताया कि व अन्य विद्यालयों की भी निगरानी कर रही हैं। सभी जगहों पर मोहल्ला पाठशाला और रीडिंग कैंपेन को प्रमुखता दी जा रही है।
आयोजन कर रहे हैं। इसमें हंड्रेड डे रीडिंग कैंपेन भी चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बच्चों को पुस्तक पढ़ने में सक्षम बनाने के साथ संख्या ज्ञान बढ़ाने की भी कोशिश हो रही है। अभिभावकों का भी सहयोग लिया जा रहा है। स्टेट रिसोर्स पर्सन (एसआरजी) वंदना श्रीवास्तव ने बताया कि व अन्य विद्यालयों की भी निगरानी कर रही हैं। सभी जगहों पर मोहल्ला पाठशाला और रीडिंग कैंपेन को प्रमुखता दी जा रही है।