सोनभद्र: विधानसभा चुनाव में गर्भवती एवं दिव्यांग शिक्षिकाओं की भी ड्यूटी लगा दी गई है। यहां तक की पति-पत्नी दोनों की ड्यूटी लगी है। इसका विरोध करते हुए विमेन टीचर्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की जिलाध्यक्ष शीतल दहलान ने मंगलवार को सीडीओ डा. अमित पॉल शर्मा को ज्ञापन सौंपकर चुनाव ड्यूटी से नाम काटने की मांग की।
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि करमा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ऐलाही में तैनात शिक्षिका खुशबू मिश्रा, दोलकहिआ में तैनात श्वेता कनौजिया, खालिदा जाहिन और महुवरिया की शिक्षिका सुहासिनी सिंह गर्भवती हैं लेकिन इनकी ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई है। चुनाव ड्यूटी में ऐसी शिक्षिकाओं की भी ड्यूटी लगाई गई है जिनके बच्चे छोटे हैं। किसी का आठ माह का बच्चा है तो किसी का एक साल का। गंभीर रोग से ग्रसित शिक्षिकाओं की भी ड्यूटी लगाई गई है। यहां तक कि एकल अभिभावक और पति-पत्नी की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है। शीतल दहलान ने ऐसी शिक्षिकाओं का नाम चुनाव ड्यूटी से हटवाने की मांग की है। सीडीओ का कहना है कि जिन शिक्षिकाओं को ज्यादा परेशानी है, वे व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में प्रार्थना पत्र दें। नियमानुसार चुनाव से ड्यूटी हटाई जाएगी। ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष साधना सारंग, वर्षा वर्मा, वंदना कुशवाहा सहित अन्य शिक्षिकाएं शामिल रहीं।