गोंडा। बेसिक शिक्षा विभाग में भर्तियों में फर्जीवाड़े के बाद एक नया गड़बड़झाला सामने आया । प्रदेश सरकार या जिला प्रशासन ने नये सिरे से ब्लॉकों के गठन की कोई अधिसूचना जारी नहीं की, मगर बेसिक शिक्षा विभाग ने गोंडा में ब्लॉकों की संख्या 16 से बढ़ाकर 19 कर दी। गड़बड़ी तब सामने आई जब महानिदेशालय में नए शैक्षिक सत्र का बजट तैयार किया जा रहा था। अब तीन नए ब्लॉक बनाने के मामले की जांच शुरू हो गई है। चौंकाने वाली बात यह कि प्रदेश में कुल 880 ब्लॉक ही हैं, मगर बेसिक शिक्षा के यू-डायस 2020-21 में 953 ब्लॉक दिख रहे हैं।
बेसिक स्कूलों के लिए विभाग हर साल कार्ययोजना तैयार करता है और मार्च से पहले बजट तय होता है। राज्य परियोजना समग्र शिक्षा की प्री-प्राइमरी शिक्षा यूनिट नए वित्तीय वर्ष के लिए तय बजट के आधार पर कार्ययोजना तैयार कर रही थी, तभी यह गड़बड़ी सामने आई।
बेसिक शिक्षा के यू डायस में ब्लॉकों की संख्या में भिन्नता के सत्यापन के लिए निर्देश मिले हैं। उसमें सुधार किया जा रहा है। 15 फरवरी तक ब्लॉकों की संख्या को लेकर भ्रम की स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी। रिपोर्ट भेजी जा रही है। -राम प्रताप सिंह, बीएसए