वोट डालने हेतु ऑनलाइन मतदाता पर्ची निकालने का लिंक



प्रारूप १२ के साथ वोटर कार्ड की फोटो कॉपी, चुनाव ड्यूटी की फोटो कापी लगाकर आप अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं... आई डी के रूप में वोटर कार्ड या आधार की मूल प्रति अपने साथ जरूर रखें... प्रारूप १२ में आपकी भाग संख्या और मतदाता क्रमांक भरा जाना अतिआवश्यक है... इस लिंक से आप अपने नाम या वोटर आई डी संख्या से अपने मतदान केंद्र की भाग संख्या और मतदाता क्रमांक आनलाइन देख सकते हैं..




आनलाइन मतदाता पर्ची निकालने का लिंक👇

आप सभी सम्मानित साथियों से मैं विनम्रता पूर्वक कहना चाहता हूँ कि आप सभी सम्मानित साथी अपनी पोलिंग पार्टी के सभी अन्य सदस्यों द्वारा भी मतदान कराना सुनिश्चित करें.