स्कूलों की रसोईया खिलाएंगे पोलिंग पार्टियों को भोजन, बीएसए का आदेश जारी


आगरा ,: विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को शनिवार सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाली पोलिंग पार्टियों के लिए नाश्ता व भोजन संबंधित विद्यालय की रसोइया तैयार करेंगी। इस संबंध में बीएसए ने पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं। दो दिन तक नाश्ता भोजन संबंधी सामग्री समेत रसोइयों की उपस्थिति अनिवार्य करते हुए प्रधानाध्यापकों को निर्देश भी दिए हैं। साफ सफाई, ठहरने, शौचालय समेत अन्य व्यवस्थाएं जुटाने को भी कहा गया है।



विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार की सुबह पोलियां पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी। पोलिंग पार्टियों के लिए स्कूलों में बने मतदान केंद्रों पर नाश्ता व भोजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग को सौंपी गई है। इस संबंध निर्देश मिलते ही बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी किया है। पत्र में बताया है कि 19 व 20 फरवरी को विद्यालयों में रसोइयों की उपस्थिति रहे। पोलिंग पार्टियों के लिए नाश्ता, भोजन के लिए साम्रगी रसोई गैस, तेल, मिर्च, मसाले, आटा, चावल, दाल व सब्जियों आदि की पूर्ण व्यवस्था कर रसोइयों के सुपुर्द किया जाए। मतदान केंद्रों के कमरे, शौचालय आदि की सफाई, फर्नीचर की उपलब्धता समेत अन्य व्यवस्थाएं कर चाबियां उपलब्ध कराई जाएं। सभी रसोइये 19 फरवरी की सुबह से ही विद्यालय पर उपस्थित रहें। पत्र में चेतावनी दी गई कि भोजन में किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति उत्पन्न होने पर संबंधित प्रधानाध्यापक को जिम्मेदार मानते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी।