मार्च के दूसरे सप्ताह तक पूरी करानी होंगी वार्षिक गृह परीक्षाएं

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा 2022 को लेकर अपनी तैयारी जोरो से शुरू कर दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अमरकांत सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद प्री बोर्ड आदि को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में प्री बोर्ड परीक्षाओं की लिखित व प्रयोगात्मक परीक्षाओं को फरवरी के अंतिम सप्ताह तक कराने के निर्देश दिए गए हैं।


वहीं, कक्षा नौ से 11 की वार्षिक गृह परीक्षाएं मार्च 2022 के दूसरे सप्ताह तक हर हाल में कराए जाने के भी निर्देश मिले हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि प्री बोर्ड की लिखित और प्रयोगात्मक परीक्षाओं के प्राप्तांक मार्च के दूसरे सप्ताह में और कक्षा नौ से 11 की वार्षिक परीक्षाओं के प्राप्तांक मार्च के तीसरे सप्ताह तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड होंगे।