अभी भी ड्रेस व स्वेटर से वंचित हैं हजारों बच्चे, एक नजर आकंड़ों पर...

बलिया:  जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को डीबीटी योजना के तहत मिलने वाला स्कूल ड्रेस, बैग, स्वेटर और जूता के लिए दी जाने वाली धनराशि से अभी भी 74565 बच्चे वंचित हैं। जबकि शिक्षा सत्र समाप्ति की ओर है। लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग और शिक्षकों की लापरवाही के चलते सरकार की महात्वाकांक्षी योजना अब तक परवान नहीं चढ़ सकी है। वहीं अधिकारियों का कहना है अभिभावकों के खाता संबंधित समस्या से राशि नहीं भेजी जा सकी।


पिछले दिनों हुई शासन की समीक्षा बैठक में शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने इसके लिए विभागीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी। बावजूद इसके हालात बदलते नजर नहीं आ रहे हैं। विभागीय अधिकारियों की मानें तो शिक्षकों की लापरवाही के कारण इन बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि प्रेषित नहीं हो रही है। अधिकारी चुनाव से पहले खातों में धनराशि भेजने का दावा कर रहे हैं, लेकिन यह कार्य इतना आसान नहीं लग रहा है। जिले के 2249 परिषदीय स्कूल में पढ़ रहे करीब 3 लाख पांच हजार 802 बच्चों

के अभिभावकों के खातों में धनराशि भेजनी थी। पहले चरण में करीब 231237 बच्चों के अभिभावकों के खाते में यूनिफार्म के लिए रुपये भेजे जा चुके हैं। जबकि शेष 74565 बच्चों के अभिभावकों के खाते में अभी भी यूनिफार्म के निर्धारित धनराशि भेजी जानी शेष है। हालांकि विभागीय अधिकारी योजना के दूसरे चरण में शेष बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजने का दावा कर रहे हैं।
उनका कहना है कि 74565 बच्चों के अभिभावकों के खाता नंबर, आधार और आईएफएससी कोड में गड़बड़ी होने के कारण धनराशि खाते में नहीं पहुंच पा रही है। कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल बंद भी बंद रहे।
ऐसे में शिक्षक अभिभावकों का खाता कैसे अपडेट कराएं। इसे लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। जबकि विभागीय अधिकारी कहते हैं कि योजना को लेकर शिक्षक रुचि नहीं दिखा रहे है, जिस कारण इन बच्चों के अभिभवकों को अब
डीबीटी के तहत स्कूल ड्रेस, बैग, स्वेटर और जूता मोजा के शासन द्वारा निर्धारित 1150 रुपये अब तक नहीं पाए है।
------
एक नजर आकंड़ों पर...
कुल परिषदीय विद्यालय-2249
डीबीटी में पंजीकृत बच्चे-305802
डीबीटी से लाभान्वित बच्चे- 231247
योजना के लाभ से वंचित बच्चे- 74565
शिक्षकों के स्तर से रुका भुगतान-21821
संदिग्ध डाटा फीडिंग-16155
बीईओ स्तर पर लंबित फीडिंग-3153
आधार कार्ड का सत्यापन नहीं-33436
जिले के करीब दो लाख 31 हजार 237 बच्चों के अभिभावकों के खातों में धनराशि पहुंच गई है। जिन बच्चों का डाटा गड़बड़ हुआ है, उनमें सुधार कर दूसरे चरण के बाद खातों में धनराशि अंतरित की जाएगी। शिक्षकों की लापरवाही से
कुछ देरी जरूर हुई है। शीघ्र ही शेष बच्चों के अभिभावकों के खातों को ठीक कर धनराशि प्रेषित की जाएगी।
- शिवनारायन सिंह,बीएसए, बलिया।