विद्यालयों में ऑनलाइन क्लास निगरानी करेंगे डीआईओएस

 

शासन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर डीआईओएस को सौंपी जिम्मेदारी
वाराणसी। कोरोना काल में अभी विद्यालयों के खोले जाने को लेकर छात्रों को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।
इस बीच ऑनलाइन कक्षाओं की निगरानी पहले की तुलना में बढ़ाने का फैसला बुधवार को हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में हुआ। शासन ने इसकी जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक को दी है। विद्यालयों के खोलने से


पहले यहां शत प्रतिशत टीकाकरण कराए जाने की रिपोर्ट भी शासन को भेजी जाएगी। इसके आधार पर ही कोई फैसला होगा। तीसरी लहर में भी दिसंबर के अंतिम सप्ताह से ही विद्यालयों को बंद किया गया है। विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा
जयशंकर दूबे की अध्यक्षता में हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में ऑनलाइन कक्षाओं के साथ ही छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों के टीकाकरण और बोर्ड परीक्षा की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनोद कुमार राय ने बताया कि ऑनलाइन क्लास की निगरानी बढ़ाने, परीक्षा की तैयारियां समय से करा लिए जाने, टीकाकरण का जो निर्देश माध्यमिक शिक्षा सचिव ने दिया है, उसका पालन कराया जाएगा।