मतदान ड्यूटी से गैर हाजिर रहने वाले कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए अफसरों को थाने का चक्कर नहीं लगाना होगा, खुलेगा अलग से काउंटर
प्रतापगढ़ : मतदान ड्यूटी से गैर हाजिर रहने वाले कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए अफसरों को थाने का चक्कर नहीं लगाना होगा। इस बार पोलिंग पार्टी के रवानगी स्थल एटीएल मैदान पर ही पुलिस एफआइआर काउंटर खोल रही है। वहीं, पर तत्काल मुकदमा दर्ज करके पुलिस एफआइआर की कापी संबंधित कर्मचारी के घर भेज देगी।
पांचवें चरण में जिले में 27 फरवरी को वोट पड़ेगा। इसके लिए 1671 मतदान केंद्र और 2812 बूथ बनाए गए हैं। यानी मतदान के लिए 2812 पोलिंग पार्टियां एटीएल मैदान से रवाना की जाएगीं। अमूमन हर चुनाव में यह देखा जाता है कि कई कर्मचारी रवानगी के समय गायब हो जाते हैं। बार-बार सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य अफसर माइक से उनका नाम पुकारते हैं। फिर भी नहीं आने पर आनन-फानन में रिजर्व में रखे गए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। बाद में गैर हाजिर कर्मचारियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई जाती है। इसके लिए। अफसर को थाने जाकर तहरीर देनी पड़ती है। इस बार पुलिस ने नई व्यवस्था की है। पोलिंग पार्टी के रवानगी स्थल पर ही गैर हाजिर कर्मचारी के विरुद्ध पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी।