अब विधानसभा चुनाव बाद होगी प्री बोर्ड परीक्षा


प्रतापगढ़। फरवरी माह के पहले सप्ताह में प्री बोर्ड परीक्षा शुरू कराने की तैयारी थी, मगर चुनाव के चलते इसे स्थगित कर दिया गया है। अब प्री बोर्ड परीक्षा चुनाव बाद ही होने की उम्मीद है। अभी प्रैक्टिल परीक्षाएं भी नहीं हो सकी हैं।


यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में इस बार एक लाख नौ हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार दस हजार परीक्षार्थी कम हैं। बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी कर दी है। जिले में 209 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की गई है। यूपी बोर्ड से पहले प्री बोर्ड परीक्षा कराई जानी है। फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में बोर्ड परीक्षा शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन कोरोना के चलते स्कूल-कॉलेज बंद हो गए। एक महीने तक स्कूल व कॉलेज बंद रहे। अब विद्यालय खुल गए हैं, मगर चुनाव के चलते परीक्षा नहीं कराई जा रही है। चुनाव बाद ही प्री बोर्ड परीक्षा शुरू होने की उम्मीद है। प्री बोर्ड परीक्षा के साथ ही प्रैक्टिल परीक्षाएं भी होनी हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. सर्वदानंद ने बताया कि प्री बोर्ड परीक्षा से संबंधित अभी कोई निर्देश नहीं आया है।