06 February 2022

अब रसोइयों के सीधे खाते में पहुंचेगा मानदेय, मिलेगी राहत

फिरोजाबाद।। जिले के परिषदीय विद्यालयों में तैनात रसोइयों के मानदेय का भुगतान अब सीधे उनके खाते में किया जाएगा। इसके लिए सभी रसोइयों का विवरण पीएफएमएस (पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम) पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है। विवरण दर्ज कराए जाने के बाद रसोइयों के भुगतान की दिशा में कार्रवाई तेज कर दी जाएगी।


जिले के परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए मध्यान्ह भोजन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली रसोइयों को अब तक मानदेय का भुगतान ट्रेजरी के माध्यम से होता था। यह धनराशि स्कूल खातों में जाती थी।

प्रधानाध्यापक रसोइयों के मानदेय का भुगतान करते थे। अब बदली व्यवस्था के तहत शिक्षकों की भांति रसोइयों को भी मानदेय का भुगतान पीएफएमएस पोर्टल पर जाना है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने जिले में तैनात सभी 4287 रसोइयों का विवरण पीएफएमएस पोर्टल पर अपलोड किए जाने की दिशा में पहल शुरू कर दी है।
जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजन सोनू कुमार ने बताया कि रसोइयों के विवरण को फीड कराया जा रहा है। फीडिंग के बाद चार माह के मानदेय का भुगतान किया जाएगा। इस प्रक्रिया से उन्हें परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।